Tuesday, July 7, 2015

2017 चुनाव की सपा रणनीति के अनुसार जिलेवार फोल्डर वितरण पर अखिलेश ने खर्चे 4,68,975 रुपये !







कहने बालों ने सही ही कहा है 'माले मुफ्त, दिले बेरहम', यानि कि अगर मुफ्त का माल हो तो उड़ाने में दर्द नहीं होता है। इसीलिये तो आजकल सरकारें जनता के पैसों को मनमर्जी उड़ाने में कतई संकोच नहीं करती हैं और सरकारी खजाने को अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए जमकर इस्तेमाल करती हैं।


गौरतलब है कि इससे पहले मेरी ही एक आरटीआई से खुलासा हुआ था कि  सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने इस साल के जनवरी माह में समाजवादी सरकार के तीन साल की 25  कोशिशों,इरादों और कामयाबियों को बताने का दावा करते हुए  सरकार को महिमामंडित करने  बाले लीगल आकार के रंगीन और ग्लेज़्ड पेपर पर आगे और पीछे दोनों और छपे 'प्रदेशवासियों के नाम' विषयक 30 लाख फोल्डर उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित कराने में सरकारी खजाने से 45 लाख रुपये खर्च किये थे । 



बीते मई माह में मैंने एक आरटीआई दायर कर जिलेवार वँटवाए गए फोल्डरों की संख्या और इन फोल्डरों को जिलों में वँटवाने पर आये खर्चों   के बारे में सूचना माँगी थे।  उत्तर प्रदेश  सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के जनसूचना अधिकारी और  उपनिदेशक डा०  विश्वनाथ त्रिपाठी ने बीते 26 जून को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के  उपनिदेशक सै०  अमजद हुसैन का एक पत्र मुझे भेजा है जो बेहद चौंकाने बाला होने के साथ साथ चुनी गयी सरकारों की कार्यप्रणाली पर एक प्रश्नचिन्ह भी है ।  सै०  अमजद हुसैन के इस पत्र  के अनुसार अखिलेश यादव ने सपा सरकार की तीन साल की उपलब्धियों का बखान करने बाले  30 लाख फोल्डर 75 जिलों में वँटवाने पर जनता की गाढ़ी कमाई के  4,68,975 रुपये  खर्च कर दिए। 


बताते चलें कि साल 2012 में हुए आम चुनावों में सूबे में 127,492,836 वोटर्स और   उत्तर प्रदेश में  67.68% साक्षरता दर के आधार पर  सूबे के 86,287,151 साक्षर मतदाताओं  के लिए 30 लाख फोल्डर  छपवाने का मतलब है क़ि अखिलेश ने सूबे के हर 29 वें  साक्षर वोटर के लिए यह फोल्डर छपवाया और   साल 2012 में हुए आम चुनावों में समाजवादी पार्टी को   कुल पड़े 75,831,682 वोट्स में से  29.15% अर्थात 22,104,935 वोट्स देने बाले सपा मतदाताओं के लिए 30 लाख फोल्डर छपवाने का मतलब है क़ि अखिलेश ने  हर 8वें  सपा  वोटर के लिए यह फोल्डर छपवाया।  240928 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल बाले इस सूबे में  अखिलेश ने प्रति  वर्ग किलोमीटर 12.5 फोल्डर वँटवाए।


प्राप्त सूचना के अनुसार सपा का गढ़ माने जाने बाले कन्नौज,औरय्या,फिरोज़ाबाद, मैनपुरी,इटावा, आजमगढ़, बदायूँ,इलाहाबाद और लखनऊ में 50 -50 हज़ार फोल्डरों का वितरण कराया गया तो वहीं कानपुर,ग़ाज़ियाबाद,आगरा,मेरठ,बरेली,मुरादाबाद,झांसी जैसे बड़े जिलों में मात्र 30 -30  हज़ार फोल्डर ही बंटवाए गए। इस प्रकार ये फोल्डर सपा की चनावी रणनीति के तहत वितरित किये गए।


इन फोल्डरों की जिलेवार वितरण की संख्या के आधार पर मैं स्पष्ट रूप से कह सकता हूँ कि अखिलेश की पार्टी अभी से साल 2017 में होने बाले आम चुनावों की तैयारियों में गुपचुप रूप से जुट गयी है और इस प्रकार सरकारी धन से सूबे की जनता के बीच अपनी पैठ बना रही है।  मैं  इसे सपा के चुनाव प्रचार के  रूप में देखता हूँ और यूपी सरकार द्वारा योजनाओं को अक्षरशः क्रियान्वित कर उनका लाभ समाज की पंक्ति  के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पंहुचाने के स्थान पर महज बनायी गयी योजनाओं का  प्रचार और वह भी जनता के ही पैसे से करने के सपा सरकार के इस कृत्य की भर्त्सना भी करता हूँ।   



हमारा मानना है कि एक लोकतंत्र  में सरकार  को संसाधनों का वेहतर प्रवंधन करने और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए चुना  जाता है न कि सरकारी धन को प्रचार में उड़ाने के लिए।  हमारा सामाजिक संगठन 'तहरीर' इस सम्बन्ध में सूबे के मुखिया अखिलेश यादव को एक पत्र लिखकर  अंग्रेजी कहावत 'एक्शन्स स्पीक लाउडर देन वर्ड्स' अर्थात किसी के द्वारा किये गए कृत्य उसके द्वारा बोले गए शब्दों से अधिक गुंजित होते हैं, याद दिलाने जा रहा है।  सपा सरकार को आइना दिखाते हुए हम अखिलेश को यह भी बताएंगे कि वर्तमान में सूबे की सपा  सरकार इस कहावत से इतर काम कर रही  है और यह सरकार  योजनाओं का क्रियान्वयन करने  में नहीं अपितु घोषणाओं का ढोल पीटने में अधिक विश्वास कर रही  है जो एक चुनी हुई सरकार से अपेक्षित कृत्यों के सर्वथा प्रतिकूल है । हम अखिलेश को यह  बताना चाहते है कि यदि उनकी सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पंहुचेंगी तो उनका और उनकी पार्टी की सरकार का प्रचार  स्वतः ही हो जायेगा और इसके लिए उनको इस प्रकार 30 -30 लाख फोल्डर  जनता के बीच बंटवाने में 50  -50 लाख रुपये खर्च करने की आवश्यकता ही नहीं रहेगी। 


इंजीनियर संजय शर्मा
संस्थापक अध्यक्ष - तहरीर
मोबाइल - 8081898081 , 9455553838

No comments:

Post a Comment